शरद पूर्णिमा पर ऐसे बनाएं स्वादिष्‍ट खीर कि सब अंगुलियां चाटते रह जा

शरद पूर्णिमा पर ऐसे बनाएं स्वादिष्‍ट खीर कि सब अंगुलियां चाटते रह जा

सामग्री : 2 लीटर गाय का दूध, डेढ़ मुट्ठी बासमती चावल, पाव कटोरी मेवे की कतरन (बादाम-पिस्ता, काजू), 3 बड़े चम्मच शक्कर, 3-4 लच्छे केसर दूध में भीगे हुए, 12 चम्मच इलायची पावडर। br br विधि : खीर बनाने से एक-दो घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। दूध को मोटे तले वाले बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ा दें। दूध में चार-पांच उबाल आने पर चावल का पूरा पानी निथार कर उसमें डाल दें। बीच-बीच में चलाती रहें और गाढ़ा होने तक पकाएं। br br चावल पकने के बाद शक्कर डाल दें और शक्कर पिघलने तक लगातार चलाती रहें, बीच में छोड़े नहीं। अब इसमें मेवे की कतरन और पिसी इलायची डाल दें। अब कटोरी में रखी भीगी केसर को मैश कर दें और उबलते खीर में डाल दें। खीर अच्छी गाढ़ी होने के पश्चात गैस बंद कर दें। तैयार गाय के दूध से बनी शाही खीर से भगवान को भोग लगाकर त्योहार का आनंद उठाएं। #SharadPoornima2019 #SharadPoornimaPuja #SharadPoornimarecipes br


User: Webdunia

Views: 44

Uploaded: 2019-10-10

Duration: 03:08

Your Page Title