मां-बाप और बच्चों ने तड़ातड़ दागीं गोलियां, सामने आया मेरठ की हर्ष-फायरिंग का वीडियो

मां-बाप और बच्चों ने तड़ातड़ दागीं गोलियां, सामने आया मेरठ की हर्ष-फायरिंग का वीडियो

meerut Harsh firing video Viralbr br मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस वीडियो में एक परिवार बंदूक से हवा में गोलियां दागते दिख रहा है। बड़ों के अलावा बच्चे भी फायरिंग करते दिख रहे हैं। संवाददाता के अनुसार, घटना रघुकुल विहार इलाके की है। जहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। यह गोलियां 'हर्ष फायरिंग' के तौर पर चलाई गईं। ऐसा करना कानूनन जुर्म है। इससे इलाके में तनाव फैल सकता था। कहीं भी हर्ष फायरिंग न हो, यूपी पुलिस के डीजीपी ने यह आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में ऐसा होगा तो कार्रवाई की जाए।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2019-10-11

Duration: 00:17

Your Page Title