शरद पूर्णिमा विशेष : केसरिया शाही बासमती खीर

शरद पूर्णिमा विशेष : केसरिया शाही बासमती खीर

खुशबूदार बासमती चावल की शाही खीर br br सामग्री : br ढ़ाई लीटर दूध, बासमती चावल दो मुट्ठी, पाव कटोरी मेवे (बादाम, पिस्ता व काजू) की कतरन, चार बड़े चम्मच शक्कर, आधा चम्मच पिसी इलायची, 3-4 लच्छे केसर दूध में भीगे हुए। br br विधि : br खीर बनाने से एक-दो घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। दूध को मोटे तले वाले बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ा दें। चार-पांच उबाल लें। पूरा पानी निथार कर चावल को br br दूध में डाल दें। बीच-बीच में चलाती रहें और गाढ़ा होने तक पकाएं। br br चावल पकने के बाद शक्कर डाल दें और शक्कर पिघलने तक लगातार चलाती रहें, बीच में छोड़े नहीं। अब इसमें मेवे की कतरन और पिसी इलायची डाल दें। अब केसर के br br लच्छे को अच्छे से मैश करके उबलते खीर में डाल दें। खीर अच्छी गाढ़ी होने के पश्चात गैस बंद कर दें। तैयार केसरिया शाही बासमती खीर से त्योहार का आनंद उठाएं। br br #SharadPurnima2019


User: Webdunia

Views: 321

Uploaded: 2019-10-12

Duration: 03:08