9 फीट लंबा मगरमच्छ 45 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

9 फीट लंबा मगरमच्छ 45 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

pछीपाबड़ौद (बारां)। समीपवर्ती सारथल में राष्ट्रीय राजमार्ग 90 पर कलमोदिया के समीप निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदे गए 45 फीट गहरे गड्ढे में गुरुवार रात को नौ फीट लंबा मगरमच्छ गर गया। जिससे सारथल, हरनावदाशाहजी, अकलेरा वन विभाग की टीमों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर बहार निकाल। हरनावदाशाहजी वन पाल अब्दुल रज्जाक ने बताया कि निर्माणाधीन पुलिया की साइट पर कार्य कर रहे मजदूरों ने गड्ढे में मगरमच्छ होने की सूचना साइट इंचार्ज को दी। मगर बाहर नहीं निकल पा रहा था।p


User: DainikBhaskar

Views: 3K

Uploaded: 2019-11-02

Duration: 00:44

Your Page Title