‘अंदाज अपना अपना’ के 25 साल, फिल्म के ये मीम्स लगते हैं रियल

‘अंदाज अपना अपना’ के 25 साल, फिल्म के ये मीम्स लगते हैं रियल

राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अंदाज-अपना अपना’ के 25 साल पूरे हो गए हैं. 25 साल पहले 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान और सलमान की सुपरहिट जोड़ी थी, तो वहीं उनके अपोजिट करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी थीं. 25 साल के बाद भी ये फिल्म लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. हम फिल्म के कुछ सींस को मीम्स के जरिए एक बार फिर शेयर कर रहे हैं.br फिल्म का एक-एक किरदार यादगार बन गया. 1994 से 2019 तक बहुत कुछ बदल चुका है, वक्त के साथ-साथ लोगों की सोच समाज सबकुछ बदला, लेकिन इस फिल्म के कुछ सींस ऐसे हैं, जिन्हें हम आज के दौर के हालात से जोड़कर कुछ मजेदार तरीके से आपको दिखा रहे हैं.


User: Quint Hindi

Views: 3

Uploaded: 2019-11-03

Duration: 02:10

Your Page Title