देखें वीडियो: शोभायात्रा में समर्थकों के कंधे पर बैठ गया भाजपा नेता, फिर दागीं गोलियां

देखें वीडियो: शोभायात्रा में समर्थकों के कंधे पर बैठ गया भाजपा नेता, फिर दागीं गोलियां

watch video: BJP leader firing in shobha yatra at gujaratbr br br गांधीनगर। गुजरात में गिर सोमनाथ के निकट तलाला के भाजपा नेता अमित उनड़कट ने एक धार्मिक शोभायात्रा में शानो—शौकत से हवाई फायरिंग की। वह अपने कुछ समर्थकों के कंधे पर बैठ गए और गोलियां दागने लगे। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। जिससे बाद पुलिस से शिकायत कर दी गई। वहीं, राज्यभर में अमित के विरोध ताने देने लगे। बताया जाता है कि जिस वक्त अमित ने ऐसा किया, तब वहां भारी भीड़ जमा थी। पुलिस का कहना है कि फायरिंग रिवॉल्वर से की गई। इस मामले में पीआई अनिरुद्धसिंह सोलंकी ने उनड़कट के खिलाफ मामला दर्ज कर किया।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 36

Uploaded: 2019-11-04

Duration: 00:29