Delhi Police Vs Lawyers: फेल होते सिस्टम के लिए रेड अलर्ट है दिल्ली पुलिस और वकीलों का विवाद

Delhi Police Vs Lawyers: फेल होते सिस्टम के लिए रेड अलर्ट है दिल्ली पुलिस और वकीलों का विवाद

जरा सोचिए पुलिस हेडक्वार्टर की सुरक्षा में CRPF को लगाने की मांग हो रही है.पुलिस वाले FIR दर्ज नहीं करा पा रहे हैं. पुलिस वाले अपने ही महकमे से गुहार लगा रहे हैं कि हमें सुरक्षा की गारंटी दीजिए.और ये सब चंबल की घाटी में किसी दुर्दांत डकैत के डर से नहीं हो रहा है, किसी दूरदराज इलाके में नहीं हो रहा. दिल्ली में हो रहा है.


User: Quint Hindi

Views: 124

Uploaded: 2019-11-06

Duration: 03:02

Your Page Title