डी-धनजय फिल्म में सुनाई देगी हदगोलों की गूंज, फिल्म का प्रोमो हुआ लॉन्च

डी-धनजय फिल्म में सुनाई देगी हदगोलों की गूंज, फिल्म का प्रोमो हुआ लॉन्च

आरव फिल्म प्रोडक्शन की ओर से ब्रज व हिंदी भाषा में 1984 के बाद पहली एक्शन फिल्म डी-धनजय के प्रोमो की लॉन्चिंग फतेहाबाद रोड स्थित होटल हॉवर्ड पार्क प्लाजा पर की गयी | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय तोमर, निर्देशक अखिल पराशर, प्रोडूसर वीनू महाजन एंव संतोष चक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित की | मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कहानी राजनीती, क्राइम व बाहुबल पर आधारित है |


User: news window 24

Views: 1

Uploaded: 2019-11-08

Duration: 06:43

Your Page Title