राम मंदिर का फैसला आने से 3 या 4 दिन पहले मुसलमान क्या सोंच रहा है, मौलाना ने बताई हकीकत।

राम मंदिर का फैसला आने से 3 या 4 दिन पहले मुसलमान क्या सोंच रहा है, मौलाना ने बताई हकीकत।

अयोध्या। अमांवा मंदिर के व्यवस्थापक पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने राममंदिर के लिए जब न्यास का गठन होगा तब 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण अगले पांच वर्ष में पूर्ण होने की आशंका है।br br इस बीच उनके महावीर सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कुणाल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मंदिर निर्माण जल्द पूर्ण होता है तो महावीर ट्रस्ट घोषित दस करोड़ रुपये की सालाना किश्त बढ़ाकर देगा।br br उन्होंने बताया कि रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को उनके ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अमावां मंदिर में राम रसोई खोलने की भी तैयारी है। राम रसोई की शुरुआत 1 दिसंबर से करने की योजना है।br br


User: HINDI NEWS (हिंदी समाचार)

Views: 4

Uploaded: 2019-11-11

Duration: 10:30

Your Page Title