युवक की हत्या के बाद सिर—प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए हत्यारे, गड्ढा में भर दिया खून

युवक की हत्या के बाद सिर—प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए हत्यारे, गड्ढा में भर दिया खून

killers chopped off boy private part and headbr br br प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात को हत्यारों ने अंजाम दिया है। जिले के नैनी इलाके में हत्यारों ने एक युवक की नृशंस हत्या की है और उसका सिर और गुप्तांग काट कर उठा ले गए हैं। युवक का धड़ रेलवे लाइन के पास से बराबद हुआ है, लेकिन उसका सिर व गुप्तांग बरामद नहीं किया जा सका है। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल भी काटा, जिससे पुलिस भी बैकफुट पर नजर आई। बाद में अधिकारियों की मान मनौव्वल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 166

Uploaded: 2019-11-11

Duration: 00:52

Your Page Title