राजस्थान: छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई ने लगा दी जान की बाजी, दोनों की मौत

राजस्थान: छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई ने लगा दी जान की बाजी, दोनों की मौत

two-brothers-died-due-to-the-electric-shocked-in-rajakhera-dholpurbr br धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। दो सगे भाइयों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों भाई धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव नागर के रहने वाले थे।br br राजाखेड़ा पुलिस थाना कांस्टेबल लोचन सिंह ने बताया कि गांव नागर में 30 वर्षीय बहादुर और 32 वर्षीय कमल सिंह पुत्र विद्याराम अपने खेत में काम रहे थे। इनके खेत से हाईटेंशन लाइन भी गुजरती है। खेत में कार्य करते समय बहादुर करंट की चपेट में आ गया और तड़पने लगा। बड़े भाई कमल ने छोटे को इस हाल में देख उसे बचाने दौड़ा, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 4

Uploaded: 2019-11-15

Duration: 00:38

Your Page Title