इंजेक्शन के जरिए एड्स फैलाने वाले दावे का सच

इंजेक्शन के जरिए एड्स फैलाने वाले दावे का सच

pकरीब तीन साल पुराना मैसेज सोशल मीडिया पर एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अलग-अलग राज्यों की पुलिस के नाम से जनहित में सूचना जारी की जा रही है। मैसेज में कहा गया है कि आतंकवादी लोगों को इंजेक्शन देकर एड्स फैला रहे हैं। फेसबुक और सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यह मैसेज 2017 से ही काफी वायरल हो रहा है। इसे मप्र, उत्तराखंड पुलिस के नाम से भी वायरल किया जा चुका है।br br - यूपी पुलिस ने इस मैसेज का खंडन किया है और लोगों को इस भ्रामक पोस्ट को शेयर न करने की सलाह दी है। यूपी पुलिस के पहले राजस्थान पुलिस भी इस मैसेज का खंडन कर चुकी है।p


User: DainikBhaskar

Views: 892

Uploaded: 2019-11-16

Duration: 00:41

Your Page Title