मुझे इंडियन इकॉनमी की क्षमता पर बहुत विश्वास है- वरुण चौधरी, डायरेक्टर सीजी कॉर्प ग्लोबल

मुझे इंडियन इकॉनमी की क्षमता पर बहुत विश्वास है- वरुण चौधरी, डायरेक्टर सीजी कॉर्प ग्लोबल

बहुत कम युवा ही होंगें जिन्हें शायद नूडल्स न पसंद हो, और हो भी क्यों न ? नूडल्स हर बैचलर और युवाओं की भूख का एकमात्र सहारा जो बन गया है। ऐसे में हमने बात की वाई वाई नूडल्स की निर्माता कंपनी सीजी कॉर्प ग्लोबल के डायरेक्टर वरुण चौधरी से जिन्होनें बताया की इंडिया में बेस करने के पीछे उसका क्या कारण है? इसके साथ ही उन्होनें अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि उनका ब्रांड अपना दसवां वाई-वाई प्लांट खोलने जा रहा है। इस इंटरव्यू को देखें और जानें कि ये दसवां वाई-वाई प्लांट कब और कहाँ खुलने वाला है?


User: DainikBhaskar

Views: 29

Uploaded: 2019-11-19

Duration: 09:52

Your Page Title