वायरल वीडियो : अतिक्रमण हटाने गईं सरपंच को अतिक्रमी ने यूं जेसीबी से हवा में झुलाया

वायरल वीडियो : अतिक्रमण हटाने गईं सरपंच को अतिक्रमी ने यूं जेसीबी से हवा में झुलाया

Attack on sarpanch with jcb mandwla village in jalore Rajasthanbr br जालोर। वीडियो राजस्थान के जालोर जिले की मांडवला ग्राम पंचायत का है। पूरी घटना एक अतिक्रमी की दबंगई की है। इसमें अतिक्रमण रोकने गई एक महिला सरपंच और वार्ड पंच की जान पर बन आई। अतिक्रमी ने सरपंच की गाड़ी पर जेसीबी चढ़ा दी। यही नहीं ब ल्कि खुद सरपंच को जेसीबी से लटकाकर हवा में झुला दिया। पूरे वाक्ये का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।br br 22 अगस्त को हटाया था अतिक्रमण br br बता दें कि मांडवला ग्राम पंचायत में आवलोज मार्ग पर एक भूखंड है। जिस पर अतिक्रमण हो रखा था। 22 अगस्त 2019 को ग्राम पंचायत मांडवला द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन 2 दिन पूर्व ही कथित अतिक्रमी वागा राम ने फिर से यहां पर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। सरपंच रेखा देवी ने विरोध जताया। इस मामले में बुधवार को जालोर थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि वागाराम द्वारा मनमर्जी से फिर से इस क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है तथा पंचायत का बोर्ड भी यहां से तोड़ दिया|


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 3.9K

Uploaded: 2019-11-21

Duration: 00:54

Your Page Title