पावर हाउस बाइक

पावर हाउस बाइक

pहेलो दोस्तों,p br pमेरा नाम संतोष यादव है, आज मैंने अपनी बाइक में एक न्यू फ़ीचर ऐड किया है जिससे मैं अपनी बाइक के द्वारा कोई भी उपकरण चला सकता हूं जैसे बल्ब टीवी फ्रिज पंखे इत्यादि।p br pदोस्तों इसको तैयार करना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी लेकिन मेरी सोच यह है विदेशों में हुए अविष्कार का पहला और आखरी शख्स भारत का ही है। हमारे भारत का युवा बहुत कुछ करने की क्षमता रखता है इसी कारण वर्ष भारत के युवाओं को विदेश के लोग बहुत पसंद करते हैं पर दुख की बात तो यह है आज भी हम इतनी योग्य होने के बाद भी आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक उपकरण उस देश से खरीदते हैं जो हमारे देश के जवानों को हानी पहुंचाता है। आज हमें जरूरत है हम हमारे स्तर पर जो युवा इस क्षेत्र में असाधारण है उन्हें बढ़ाना प्रोत्साहन देना और अधिक ज्ञान देकर उनका मार्गदर्शन करना जिससे हमारा मेड इन इंडिया का सपना साकार हो सके और हमारे प्रोडक्ट विदेशों में खरीदे जाए। बस इससे ज्यादा मेरे लिए और कोई गर्व की बात नहीं होगी।p br pआपका अपनाp br pसंतोष यादवp br जय हिंद जय भारत।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2019-11-25

Duration: 00:12