Gear UP: बलेनो का बिक्री धमाका, देखें वीडियो

Gear UP: बलेनो का बिक्री धमाका, देखें वीडियो

मारु‌ति सुजुकी बलेनो ने बीते 4 साल में साढ़े छह लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। 2015 अक्तूबर में लॉन्च हुई इस प्रिमियम हैचबैक का जलवा मंदी के इस दौर में जारी है और हर महीने लगभग 10 हजार बलेनो कारें कंपनी बेच रही है। सिर्फ एक साल में ही 1 लाखयूनिट की बिक्री पार कर गई थी। इसे कंपनी ने बीएस6 वाले 12 लीटर के 12 पेट्रोल इंजन के साथ उतारा था। ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।


User: DainikBhaskar

Views: 1

Uploaded: 2019-11-26

Duration: 04:25

Your Page Title