घर लौट रही वेटरनरी डॉक्टर की हत्या, दुष्कर्म का संदेह

घर लौट रही वेटरनरी डॉक्टर की हत्या, दुष्कर्म का संदेह

हैदराबाद के बाहरी इलाके में गुरुवार सुबह एक युवती का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। 26 वर्षीय मृतक की पहचान एक वेटरनरी डॉक्टर के तौर पर हुई है। शुरुआती जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आ रही है।br br - घटना उस वक्त की है, जब युवती शम्शाबाद के हॉस्पिटल से अपने शादनगर स्थित अपने घर लौट रही थी। युवती हर दिन अपनी स्कूटी हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित टोंडुपल्ली टोल प्लाजा पर पार्क करती थी और वहां से कैब लेकर हॉस्पिटल पहुंचती थी। बुधवार रात जब युवती हॉस्पिटल से टोल प्लाजा पहुंची तो उसे अपनी स्कूटी पंक्चर मिली। इसके बाद वह अपनी बहन को फोन पर स्कूटी के पंक्चर हाेने की बात बताती है। साथ ही कहती है कि उसे काफी डर लग रहा है..


User: DainikBhaskar

Views: 12.2K

Uploaded: 2019-11-29

Duration: 00:53