सुपर रिच लोगों को सड़े आलू की बोरी मानते हैं गोवा के राज्यपाल!

सुपर रिच लोगों को सड़े आलू की बोरी मानते हैं गोवा के राज्यपाल!

pगोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का वो बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने देश के सुपर रिच लोगों की तुलना 'सड़े आलू की बोरी' से की है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव के समापन समारोह में मलिक ने कहा कि हिंदुस्तान में तो ऐसे-ऐसे लोग हैं जिनके पास 14-14 मंजिल के मकान हैं। एक मंजिल में कुत्ता रहता है, एक में ड्राइवर रहता है और एक में कोई और। लेकिन हिंदुस्तान की फौज के कोई चैरिटी नहीं करते ।दुनिया के सब बड़े लोग अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा चैरिटी करते हैं, लेकिन हमारे यहां का जो अमीर है, मैं उसको इंसान भी नहीं मानता। मैं उसको सड़े आलू की बोरी मानता हूं, जिसकी जेब से एक पैसा भी नहीं निकलता।p


User: Bulletin

Views: 13

Uploaded: 2019-12-02

Duration: 03:56

Your Page Title