महिला ने युवक की चप्पलों से जमकर की पिटाई

महिला ने युवक की चप्पलों से जमकर की पिटाई

बैतूल। गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल के पास एक महिला ने एक युवक की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। करीब 15 मिनट तक महिला युवक को पीटती रही। इस दौरान भीड़ जमा हो गई। जब भीड़ को युवक की पिटाई का कारण पता चला तो लोगों ने भी कहा और मारो-और मारो। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  


User: DainikBhaskar

Views: 2

Uploaded: 2019-12-05

Duration: 00:27