काशी के इस मंदिर में अब नहीं घुस पाएंगे बलात्कारी, पोस्टर लगाकर दी चेतावनी

काशी के इस मंदिर में अब नहीं घुस पाएंगे बलात्कारी, पोस्टर लगाकर दी चेतावनी

ban-on-rapists-from-entering-the-temple-in-varanasibr br वाराणसी। हैदराबाद, रांची और उत्तर प्रदेश की घटना के बाद समाज में जगरूकता फैलाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयास कर रहे है। इसी सिलसिले में धर्म की नगर काशी में सामाजिक संस्था आगम ने नई पहल की है। इस पहल के तहत अब किसी भी बलात्कारी के मंदिरों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं।br br वाराणसी के कालिका गली स्थित कालरात्रि मंदिर में दुराचारियों के साथ ही बेटियों का सम्मान न करने वाले और बेटियों के जन्म पर दुखी होने वालों के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया है। इसके लिए बाकायदा मंदिर के मुख्य द्वार के साथ ही गर्भगृह सहित अन्य जगहों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं। जिसमे बेटियों का सम्मान न करने वालों, बेटियों के जन्म पर दुखी होने वाले और दुराचारियों का मंदिर में प्रवेश निषेध बताया गया है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 245

Uploaded: 2019-12-12

Duration: 00:43