नागिन 4 के बारे में जैस्मिन भसीन | Jasmin Bhasin | Naagin 4

नागिन 4 के बारे में जैस्मिन भसीन | Jasmin Bhasin | Naagin 4

जैस्मिन भसीन 'नागिन 4' में नजर आ रही हैं। वेबदुनिया से उन्होंने बातचीत की और बताया- मुझे कॉल आया और मुझे पता चला कि नागिन के लिए लिया जा रहा है तो मैंने पूछा कि क्या आप सही में ऐसा चाहते हैं। मुझे जो भी रोल मिले मैं परफॉर्म करना चाहूंगी। br br मैं भगवान का धन्यवाद देना चाहूंगी कि मुझे नागिन 3 जैसा बड़ा धारावाहिक मिला। मुझे डांस पसंद है। डांस भी अच्छा कर लेती हूं। उम्मीद है कि नागिन 3 में डांस करने को मिलेगा। br br पैकअप के बात मैं जब अपने पप्पीज़ से मिलती हूं तो सारा तनाव भूल जाती हूं। मैं उनको बाहर ले जाती हूं। बर्थडे भी सेलिब्रेट करती हूं।


User: Webdunia

Views: 19

Uploaded: 2019-12-19

Duration: 04:20