वाईएसआर कांग्रेस सांसद ने पुलिस के जूते को चूमा

वाईएसआर कांग्रेस सांसद ने पुलिस के जूते को चूमा

अनंतपुरम में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद गोरंतला माधव ने पुलिस के जूते को चूमकर विरोध जताया है। सांसद गोरंतला ने तेदेपा के जेसी दिवाकर रेड्‌डी के बयान का विरोध करने के लिए ऐसा किया। दिवाकर रेड्‌डी ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि तेदेपा की वापसी के बाद पुलिस मेरे जूते चाटेगी। 


User: DainikBhaskar

Views: 1K

Uploaded: 2019-12-21

Duration: 00:30