एफबी पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को धमकी, चार विकल्प देकर पूछी सरकार की पसंद

एफबी पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को धमकी, चार विकल्प देकर पूछी सरकार की पसंद

rajasthan-cm-ashok-gehlot-threatened-in-facebook-commentbr br जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ फेसबुक पर धमकी भरा और आपत्तिजनक कमेंट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मैसेज को लेकर एक अधिवक्ता ने मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जयपुर एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया जमनापुरी, बैनाड़ रोड मुरलीपुरा निवासी एडवोकेट हरिकिशन सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता हैं।br br उन्होंने अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के नाम से एक फेसबुक पेज बना रखा है। उसने सीएम के अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक के शांति मार्च को लेकर सीएम गहलोत द्वारा तैयारियों के जायजा लेने की तस्वीरें व वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट पर करीब 71 कमेंट आए। इसमें लीलाधर शर्मा और भीमसिंह गोलवार के नाम की आईडी से अभद्र कमेंट किया है। भीमसिंह के नाम से अशोक गहलोत को राजस्थान से जवाब जरूर मिलने के बारे में लिखा है। लीलधर के नाम से मौत, कुर्सी, जीवन और जेल के चार विकल्प देकर गहलोत सरकार की पसंद पूछी गई है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 226

Uploaded: 2019-12-23

Duration: 00:42

Your Page Title