CAA पर पार्टियां सेंक रही अपनी रोटी : किन्नर महामंडलेश्वर

CAA पर पार्टियां सेंक रही अपनी रोटी : किन्नर महामंडलेश्वर

pसीएए के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां गरम तवे पर अपनी राजनीतिक रोटिंया सेक रही हैं ये कहना इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का। उन्होंने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सरकार बंटी हुई दिखती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ताजा मुद्दे पर अलग-अलग बातें करते हुए दिखाई दे रहे है। वही त्रिपाठी ने जामिया यूनिवर्सिटी में जो हुआ उसकी खिलाफत करते हुए निंदा की और कहा कि मैं यदि महिला होती और मेरे बच्चो के साथ यदि पुलिस इस तरह का रवैया अपनाती तो मुझे भी दुःख होता है। अब पुलिस ने किसके कहने पर ऐसा कदम उठाया है ये जांच का पहलू है। लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि ऐसा नही होना चाहिए यदि कानून में मतभेद है तो सभी पार्टियों ओर समाज को साथ मे लेकर आगे बढ़ना चाहिए। भारत सभी का है, देश की आजादी में सबने बलिदान दिया है वही उन्होंने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा इस मामले में राजनीति न करे ओर इस मुद्दे पर राजनेता गरम तवे पर अपनी रोटियां न सेंके। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के ताजा बयान के सियासत गरमा सकती है क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की है वो सभी पार्टियों को लेकर सहमति बनाये।p


User: Bulletin

Views: 28

Uploaded: 2019-12-23

Duration: 01:34

Your Page Title