फेसबुक पर शख्‍स ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ लिखा अपशब्‍द, शिवसैनिकों ने पिटाई कर मुंडन कराया

फेसबुक पर शख्‍स ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ लिखा अपशब्‍द, शिवसैनिकों ने पिटाई कर मुंडन कराया

shiv-sena-workers-thrash-man-who-made-derogatory-comment-against-uddhav-thackeray-on-facebookbr br मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। वडाला के रहने वाले शख्स की शिवसैनिकों ने पिटाई की और उसका जबरन मुंडन कराया। दरअसल, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी मामले पर उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर इस शख्स ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट किया था। इस पर शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। एक अधिकारी ने इस व्यक्ति की पहचान हीरामणि तिवारी (30) के रूप में की और कहा कि यह पोस्ट 19 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया था, जिसे वह 'राहुल तिवारी' के नाम से चलाता है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 173

Uploaded: 2019-12-24

Duration: 00:28

Your Page Title