Inzamam-ul-Haq denies Claims of Danish Kaneria for badly treated in Pakistan Team|वनइंडिया हिंदी

129 Views

02:16

Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq has responded to claims of his yesteryears teammate Danish Kaneria that the latter was discriminated against within the team because he was a non-Muslim. "The captain who Danish played the most under is me, and I never felt this thing, that there is any such thing in our team, that any player treats another player badly if he is a non-Muslim. I never noted even a single example of any such thing in our team". Said Inzamam Ul Haq.

इन दिनों पाकिस्तान में एक बड़ा बम फूटा है. और ये बम शोएब अख्तर ने फोड़ा है. शोएब अख्तर ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि दानिश कनेरिया के साथ टीम अच्छा बर्ताव नहीं करती थी. हिन्दू होने की वजह से हमेशा दानिश कनेरिया के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना पसंद नहीं करते थे. उनके साथ बुरा सुलूक हुआ. हालाँकि, अख्तर ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. मगर, शोएब अख्तर के इस बयान ने भारत में भी हंगामा मचा दिया है. एक हिंदू खिलाड़ी होने की वजह से पाकिस्तान ने कनेरिया के साथ अच्छा नहीं किया. इस पर पकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने चुप्पी तोड़ी है.

#InzamamUlHaq #DanishKaneria #ShoaibAkhtar

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024