4 खूबसूरत महिलाओं के फिनलैंड सरकार में मंत्री होने का सच

4 खूबसूरत महिलाओं के फिनलैंड सरकार में मंत्री होने का सच

सोशल मीडिया पर चार खूबसूरत महिलाओं के फोटो वायरल किए जा रहे हैं। इनमें से एक को फिनलैंड की पीएम बताया जा रहा है। बाकी तीन को मंत्री बताया जा रहा है। एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि फिनलैंड की नई सरकार से मिलिए।br br - दैनिक भास्कर को पड़ताल में पता चला कि वायरल इमेज में नजर आने वाली महिलाएं फिनलैंड सरकार की मंत्री नहीं, बल्कि नेपाल की टिकटॉक स्टार्स हैं। गूगल पर रिवर्स सर्चिंग में हमें पता चला कि, फोटो में नजर आने वाली चार महिलाओं में से दो जुड़वां बहनें हैं जिनके वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हैं।br br - इस फोटो के वायरल होने के बाद फिनलैंड सरकार द्वारा ट्वीट के जरिए भी इसे फेक बताया गया और सही फोटो ट्वीट में शेयर की गई। ओरिजिनल पिक्चर में फिनलैंड की कैबिनेट मिनिस्टर ली एंडरसन, कटरी कुलमुनि, सना मारिन और मारिया ओहिसालो नजर आ रही हैं। हमारी पड़ताल में स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिलाएं फिनलैंड की मंत्री नहीं, बल्कि टिकटॉक स्टार्स हैं  


User: DainikBhaskar

Views: 1

Uploaded: 2019-12-30

Duration: 01:12

Your Page Title