अविनाश तिवारी के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु क्या कहा स्टार गायक और अभिनेता राहुल उपाध्याय ने।। आप भी देखें।2 जनवरी को कौन कौन स्टार सिरकत कर रहे हैं सिंगरौली में,।। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अवधेश प्रेमी, धन्नजय धड़कन सब हुए फेल इस गायक के सामने बोलती

अविनाश तिवारी के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु क्या कहा स्टार गायक और अभिनेता राहुल उपाध्याय ने।। आप भी देखें।2 जनवरी को कौन कौन स्टार सिरकत कर रहे हैं सिंगरौली में,।। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अवधेश प्रेमी, धन्नजय धड़कन सब हुए फेल इस गायक के सामने बोलती

आवा हंसा जाय नवा साल में कार्यक्रम में सभी जनता जनार्दन को शामिल होने की अपील भोजपुरी के डायमंड स्टार गायक और अभिनेता राहुल उपाध्याय रिशु ने की तथा अविनाश तिवारी जी के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी यहां के युवाओं को जागृत कियाbr br 02012020 को जिले के सामुदायिक भवन वैधन में विंध्य क्षेत्र के चहेते और सुपर स्टार अविनाश तिवारी, सुधीर पांडेय, राहुल दुबे, नेहा सिंह, अभिषेक रशिक, शैलू शर्मा, राहुल उपाध्याय रिशु, दीपक चौबे तथा अन्य कई बड़े छोटे कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी जिसमें आप सब सादर आमंत्रित हैं


User: Ritesh pandey official

Views: 15

Uploaded: 2019-12-31

Duration: 00:23

Your Page Title