सांप के साथ खेलता रहा नशे में धुत यह शख्स, बन आई जान पर, देखें वीडियो वायरल

सांप के साथ खेलता रहा नशे में धुत यह शख्स, बन आई जान पर, देखें वीडियो वायरल

dausa-drunk-man-playing-with-snake-video-goes-viralbr br दौसा। शराब के नशे में धुत एक शख्स का सांप के साथ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो राजस्थान के दौसा जिले के गुढाकटला गांव का बताया जा रहा है। घटना तीन दिन पहले की है। फिलहाल शराबी अस्पताल में उपचाराधीन है।br br वीडियो में मौत की परवाह किए बगैर शराबी सांप के साथ खेलता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं करीब आधे घंटे तक शराबी सांप को बार-बार पकड़ता रहा। इस दौरान सांप ने शराबी को जगह-जगह डंस लिया। सांप के डंसने से शराबी का पूरा शरीर नीला पड़ गया। जब ग्रामीणों को जब इसकी खबर लगी तो वे मौके पर पहुंचे और शराबी को उपचार कराने के लिए ले गए। वायरल वीडियो में जैसे ही सांप आता हुआ दिखा तो शराबी प्रकाश महावर उसके आगे लेट जाता है और उसे जाने नहीं दे रहा था।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1.7K

Uploaded: 2020-01-03

Duration: 00:32

Your Page Title