US Air Strike में मारा गया Major General Qasem Soleimani , जानें- क्या कहा ईरान ने -Trump - America

By : DREAMKILLER MOTIVATION

Published On: 2020-01-03

24 Views

02:03

America द्वारा Iraq की राजधानी Baghdad के Airport के पास हवाई हमला करवाया जिसमे Irani Major general Qassem Soleimani समेत 7 और लोगों को की जान गई. ये हमला rocket से किया गया था जिसमे मारे गए लोगों में ईरानी समर्थक सशस्त्र बल के डेप्युटी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की भी मौत हो गई. Washington का कहना है कि Soleimani Iraq में कई हमलों के पीछे है जिसमे Dec 27 हमला भी शामिल है जिसमे इराकी और अमेरिका के जवान मारे गए थे. White house ने Twitter पर ये जानकारी दी कि राष्ट्रपति के निर्देश पर, अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने के लिए Iranian Revolutionary Guard Corps-Quds Force जो की एक अमेरिकी-नामित विदेशी आतंकवादी संगठन है उसके प्रमुख कासेम सोलेमानी की हत्या करके निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई की है. उन्होंने आगे ये भी लिखा कि जनरल सोलेइमानी सक्रिय रूप से इराक और पूरे क्षेत्र में America राजनयिकों और सेवा सदस्यों पर हमला करने की योजना बना रहे. इस हमले के बाद से America और Iran के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसे कुछ रोज़ पहले बग़दाद में American embassy पर हुए हमले के बाद पटलवार की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. इस हमले के बाद क्रोधित Iran की तरफ से बयान सामने आया. Iran के विदेश मंत्री Javad Zarif ने अपने twitter पर लिखा अमेरिका का अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का कार्य, जनरल सोलेमनी को निशाना बनाना और उसकी हत्या करना-दहेश (ISIS), Al Nusra, Al Qaeda से लड़ने वाला सबसे प्रभावी बल बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण वृद्धि है. अमेरिका ने अपने दुष्ट साहसीवाद के सभी परिणामों की जिम्मेदारी ली है.

Trending Videos - 28 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 28, 2024