साँड़ों की सुरक्षा हेतु अनिश्चितकालीन धरना, पीएम Narendra modi के आने पर खत्म होगा धरना:- Vishal

साँड़ों की सुरक्षा हेतु अनिश्चितकालीन धरना, पीएम Narendra modi के आने पर खत्म होगा धरना:- Vishal

#BullSecurity #PrimeMinisterIndia #MpNarendraModi #VishalAgrasen #IncNews24br वाराणसी।मोदी जी के काशी नगरी बनारस में आजकल क्या, क्या हो रहा है।हम उसकी सच्ची व पक्की तस्वीर आप सभी को दिखा,सुना रहा है।जब काशी के विशाल अग्रसेन जी को मोदी राज में कही भी न्याय नही मिला तो वह सरकार के खिलाफ तीन दिन से महाश्मशान घाट मणकर्णिका घाट पर धरने पर अनिश्चित कालीन के लिए बैठ गए है।इस कड़ाके की ठंडी में वह अकेले कैसे दिनरात बीता रहे है।यह वही बता सकते है।जब उनसे धरने का कारण पूछे तो विशाल नें बताया कि हम काशी के वासी है।हमारे काशी में देशी,जरसी सांड रोज रोड पर मर रहे है।कही घायल होकर तड़प रहे है।इनका कोई भी देखभाल करनें वाला ही नही है।आज काशी में देशी,जरसी सांड विलुप्त होते जा रहे है।जो चिंता का विषय है।हमनें सांडों की सुरक्षा,ब्यवस्था के लिए एक संस्था बनाया है।जिस संस्था का नाम है विशाल सांड शाला।हमारी संस्था घायल हुए सांडों की मौके पर पहुँच कर इलाज करता है।हमारा संस्था सरकार से या किसी से कोई भी सहयोग नही लेता है।हमारी संस्था अपनें परिश्रम के पैसे से सांडों का इलाज करता है।संस्था हमारा सांडों का इलाज तो कर देता है लेकिन सांडों के रहनें के लिए कोई ब्यवस्था नही बना पा रहा है। माँ गंगा के पुत्र मोदी जी के पास अपनी बात पहुचानें के लिए धरने पर बैठ गए है।जब तक हमारे काशी के सांसद हमारी मांग को सुन कर पूरा नही करेगें।तब तक यह शरीर इस श्मशान घाट से नही हटने वाला है।br My Another Channel:- #Inc24 Bharatbr हर प्रकार की सत्य आधारित खबरों से अपडेट रहने का विश्वसनीय सूत्रधार INC 24 न्यूज़...


User: Inc 24

Views: 1

Uploaded: 2020-01-04

Duration: 01:27

Your Page Title