7 करोड़ की आदर्श सड़क पर भी सक्रिय हुए चोर, निगम अप्वॉइंट करेगा सुरक्षा के लिए एजेंसी

By : Bulletin

Published On: 2020-01-06

69 Views

01:35

इंदौर के पूर्वी क्षेत्र पलासिया में सात करोड़ की लागत से बनी स्मार्ट और आदर्श रोड का लोकार्पण हुए अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बिता है और इस सड़क से नगर निगम को चोरियां होने की शिकायत मिलने लगी है। इन शिकायतों को देखते हुए अब नगर निगम एक नया टेंडर जारी कर किसी एजेंसी को इसकी सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी देने की योजना बना रहा है। दरअसल, इंदौर में पलासिया चौराहे से साकेत चौराहे के बीच 7 करोड़ की लागत और लगभग 2 साल की मेहनत के बाद आदर्श मार्ग को बनाया गया है। यहाँ स्मार्ट डस्टबिन,बेंचेज,सेल्फी प्वाइंट, आधुनिक बस स्टैंड, साइकिल ट्रैक बनाने के साथ ही सड़क के दोनों तरफ विशेष विद्युत सज्जा भी कराई गई है। कुछ दिनों पूर्व ही जनप्रतिनिधियों और रहवासियों द्वारा यहाँ टिफिन पार्टी भी आयोजित की गई थी, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सोशल मीडिया के माध्यम से की थी। अब इस रोड के रखरखाव और इसकी सुरक्षा को लेकर भी नगर निगम को चिंता सताने लगी है, क्योंकि इस सड़क पर लगाए गए जनसुविधा के उपकरणों की चोरी होने की शिकायत नगर निगम को मिलने लगी है। इसे देखते हुए अब नगर निगम एक नया टेंडर निकालने की योजना बना रहा है।

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024