ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री Scott Morrison का केस भक्तों के लिए उदाहरण है | Australia's Bushfires

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री Scott Morrison का केस भक्तों के लिए उदाहरण है | Australia's Bushfires

देश में जेएनयू मामले में कई तरह के बयान और बातंे सामने आ रहे हैं। इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है, साथ ही देश में इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है। लेकिन इसके उलट एक और तस्वीर भी हमें देखने को मिली। आॅस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बाद मुआयना करने पहुंचे प्रधानमंत्री स्काॅट माॅरिसन से एक दमकलकर्मी ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और कारण बताया कि इस आग से जानवरों को बचाने में उनकी सरकार नाकाम हुई है। दोनों ही मुद्दों को समझना चाहिए। इसी पर केंद्रित है आज का ये कार्यक्रम।


User: Talented India News

Views: 1

Uploaded: 2020-01-07

Duration: 12:45

Your Page Title