पहली बार मप्र में होगा सिने जगत का प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स समारोह

पहली बार मप्र में होगा सिने जगत का प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स समारोह

pसिने जगत का प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा अवॉर्ड्स) का समारोह पहली बार मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। यह दूसरा मौका होगा जब यह अवॉर्ड्स समारोह भारत में आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व यह समारोह मुंबई में आयोजित हुआ था। मुख्यमंत्री कमलनाथ की विशेष पहल पर यह समारोह इस वर्ष मध्यप्रदेश में मार्च माह में आयोजित किया जायेगा। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज बैठक लेकर समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रस्तावित आयोजन स्थल के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रम की आयोजक संस्था को इंदौर के नेहरू स्टेडियम और लाभ मंडपम सहित अन्य संभावित स्थलों का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि आईफ़ा अवार्ड प्रारंभिक तौर पर 19-20 और 21 मार्च को होना प्रस्तावित है। जिसमे पहले दिन का आयोजन भोपाल में आईफ़ा स्टॉर्म के नाम से होगा वही दूसरे और तीसरे दिन का कार्यक्रम इंदौर में होगा। इंदौर में ही तीसरे दिन विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।p


User: Bulletin

Views: 100

Uploaded: 2020-01-07

Duration: 00:10

Your Page Title