सत्संग से सत्य सीखो और सत्य का संग करो

सत्संग से सत्य सीखो और सत्य का संग करो

pशामगढ़ के गागसी गांव में बुधवार से संगीतमय 7 दिवसीय नानी बाई मायरा और रुकमणी मंगल कथा का आयोजन चल रहा था, जिसका समापन मंगलवार को हुआ। इस दौरान कथावाचक गोवर्धनलाल जोशी लोटखेडी ने मधुर प्रवचन दिया। उन्होनें कहा कि घमंड में सब कुछ डूब जाता है, कोई किसी का बुरा नहीं करता,  सब अपने कर्मों से बुरा कार्य करते है। सत्संग से हमें सत्य सीखना है, सत्य का संग करो असत्य का नहीं, नरसिंह जी जैसे अपने चरित्र का निर्माण करो। सुनिए आखिरी दिन जोशी जी के प्रवचन।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-01-08

Duration: 03:02

Your Page Title