इंदौर में छपाक के समर्थन में आगे आए कांग्रेसी, फ़िल्म के पोस्टर वाली पतंग बांटी

इंदौर में छपाक के समर्थन में आगे आए कांग्रेसी, फ़िल्म के पोस्टर वाली पतंग बांटी

pफ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है। कहीं फ़िल्म का विरोध हो रहा है तो कहीं फ़िल्म को समर्थन मिल रहा है। दरअसल फ़िल्म की मूल भावना और कहानी को देखते हुए कमलनाथ सरकार ने भी प्रदेश में फ़िल्म छपाक को टैक्स फ्री किया है।  इदौर में भी फ़िल्म के समर्थन में कांग्रेसी नेता आगे आए है। उन्होंनें फ़िल्म का समर्थन और सीएए का विरोध करते हुए बड़ा गणपति क्षेत्र में पतंग बांटी। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने बताया कि फ़िल्म के समर्थन में शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता 10 हजार पतंगे बाटेंगे। पतंगों पर फ़िल्म के समर्थन में स्टीकर लगे हैं। गौरतलब है कि एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर फ़िल्म छपाक आधारित है और फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद से फ़िल्म को लेकर राजनीतिकरण शुरू हो चुका है।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-01-10

Duration: 00:30

Your Page Title