मेरठः ' सिंघम ' के नाम से मशहूर दारोगा ने टेंपो चालक को मारा थप्पड़ तो युवक ने खुद में लगा ली आग

मेरठः ' सिंघम ' के नाम से मशहूर दारोगा ने टेंपो चालक को मारा थप्पड़ तो युवक ने खुद में लगा ली आग

uttar-pradesh-meerut-man-trying-to-be-suicde-due-to-bad-behaviourbr br मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने वाला मामला सामने आया है, जहां टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस की उगाही का विरोध करने पर दबंग दारोगा द्वारा तमाचा जड़ने से आहत एक टेंपो चालक ने बीच सड़क पर खुद को आग लगा लिया। जिसके बाद गुस्साई पब्लिक में दरोगा के साथी पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। घटना में बुरी तरह से जले हुए टेंपो चालक को दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।br br उधर, इस घटना के बाद होती पुलिस की फजीहत को देख, जहां कप्तान ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, मलियाना निवासी अश्वनी मलियाना पुल से बागपत अड्डे तक टेंपो चलाता है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1

Uploaded: 2020-01-13

Duration: 02:58

Your Page Title