विजयवर्गीय के धरने में शामिल निगम के मस्टरकर्मियों को हटाए : नेता प्रतिपक्ष

विजयवर्गीय के धरने में शामिल निगम के मस्टरकर्मियों को हटाए : नेता प्रतिपक्ष

pइंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए धरने में अब एक और मोड़ आ गया है। निगम की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने अब पत्र लिखकर धरने में शामिल नगर निगम के मस्टरकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है। दरअसल इंदौर में कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संभागायुक्त बंगले के बाहर धरना दिया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस धरने में नगर निगम के कई मस्टरकर्मी भी शामिल थे, जो बीजेपी के पदों पर भी आसीन हैं। अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर मैदान में उतर गई है। इंदौर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल की नेता फोजिया शेख अलीम ने निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे कर्मचारियों की पहचान करने की मांग की है जो उस दिन धरने में भाजपा नेताओं के साथ दिखे थे। नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख अलीम के मुताबिक आकाश विजयवर्गीय मामले में महापौर द्वारा तत्परता दिखाते हुए निगम अधिकरियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करवाया गया था और इस मामले में भी महापौर की जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे मस्टर कर्मियों पर कार्रवाई करवाएं। साथ ही कांग्रेस ने मांग भी की है कि बीजेपी के कई नेता नगर निगम में मस्टरकर्मी के पद पर कार्यरत हैं, ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें निलंबित किया जाए।p


User: Bulletin

Views: 38

Uploaded: 2020-01-22

Duration: 00:59

Your Page Title