'Indian Idol 11' पर Neha Kakkar ने जो काम किया है, वजह जान लोग भी ताली बजा रहे है | Talented India

'Indian Idol 11' पर Neha Kakkar ने जो काम किया है, वजह जान लोग भी ताली बजा रहे है | Talented India

#indianidol11 #sonytv #indianidol2019br br एक बार फिर इस हफ्ते ऐसा होने जा रहा है इस हफ्ते कुछ ऐसे मेहमान मंच पर होंगे जिनकी आपबीती सुन नेहा भावुक हो जाएगी और उन्हें तोहफे के तौर पर कुछ राशि देंगी | ये बताने की जरूरत नहीं। जब भी उनके सामने कोई अपनी समस्या या संघर्ष सुनाता है, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इन दिनों नेहा इंडियन आइडल 11 जज कर रही हैं। इस शो में एक बार फिर नेहा की दरियादिली देखने को मिली है।71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन आइडल शो में एक विशेष एपिसोड शूट किया गया। इस खास मौके पर सेना के कई जवान, पुलिसवाले, सुरक्षाकर्मी और दमकल कर्मी को स्पेशल मेहमान के रूप में बुलाया गया था, जहां कंटेस्टेंट ने उनके सम्मान में गाने गाए। एपिसोड के दौरान नेहा कक्कड़ ने दमकल कर्मी बिपिन गणत्रा को दो लाख रुपये की मदद देने का वादा किया।


User: Talented India News

Views: 12

Uploaded: 2020-01-22

Duration: 02:47

Your Page Title