पवन वर्मा पर बोले नीतीश- ‘जहां जाना हो वहां जाएं, मुझे नहीं ऐतराज’

पवन वर्मा पर बोले नीतीश- ‘जहां जाना हो वहां जाएं, मुझे नहीं ऐतराज’

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने पिछले कुछ समय में कई मुद्दों को लेकर पार्टी के कदमों पर सवाल उठाने वाले नेता पवन वर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी है.br br नीतीश ने कहा है, ''मैं उनकी (पवन वर्मा) की इज्जत करता हूं, भले ही वो हम लोगों की नहीं करते हों. यह उनका अपना निर्णय है, जहां जाना हो वहां जाएं. मुझे इस पर कोई एतराज नहीं है.


User: Quint Hindi

Views: 179

Uploaded: 2020-01-23

Duration: 02:13

Your Page Title