गुजरात: स्कूल में छात्र ने सबके सामने छात्रा को किया Kiss, वीडियो वायरल

गुजरात: स्कूल में छात्र ने सबके सामने छात्रा को किया Kiss, वीडियो वायरल

gujarat-panchmahal-students-kiss-video-goes-viralbr br पंचमहाल। गुजरात के पंचमहाल का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो स्कूल के क्लासरूम का है, जहां लास्ट बेंच पर बैठा एक छात्र बगल में बैठी छात्रा को सबके सामने किस करते हुए दिखाई दे रहा है। 30 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।br br जानकारी के मुताबिक, मामला जिले की मोरवा हडफ के एस हाईस्कूल का है। 30 सेकेंड का इस वीडियो ने स्कूल प्रशासन की नींद उड़ा दी है। दरअसल, क्लासरूम में लास्ट बेंच पर बैठा एक छात्र अचानक पास में बैठी छात्रा को पकड़कर किस करना शुरू कर देता है। पास बैठे कुछ स्टूडेंट्स उस छात्र को प्रोत्साहित करने लगे, जबकि अन्य स्टूडेंट्स ने शर्म की वजह से अपना सिर झुका लेते हैं।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 219

Uploaded: 2020-01-27

Duration: 01:13

Your Page Title