जेडीयू से निकाले जाने के बाद बोले पवन वर्मा- मेरे लिए बेहतर

जेडीयू से निकाले जाने के बाद बोले पवन वर्मा- मेरे लिए बेहतर

जेडीयू से बर्खास्त किये जाने के बाद पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने कहा कि उन्होंने विवेक, ज़मीर, सिद्धांत और उसूल के आधार पर पार्टी में अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा, ‘पार्टी में शायद इन चीज़ों की कोई ख़ास अहमियत नहीं रह गई है।’ पवन वर्मा ने नीतीश कुमार पर राजनैतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “पार्टी का एक ही लक्ष्य दिखता है, वो है तात्कालिक राजनैतिक फायदा। यदि ऐसी ही पार्टी है तो शायद मेरा पार्टी से निकलना ही बेहतर है।” br br पवन वर्मा ने गोन्यूज़ से बात चीत में ये बात कही। देखिये हमारे सहयोगी अजय झा और पवन वर्मा के बीच ख़ास बात-चीत।br br more @ gonewsindia.


User: GoNewsIndia

Views: 21

Uploaded: 2020-01-30

Duration: 02:46

Your Page Title