Jamia में फायरिंग की पूरा घटना, Firing करने वाले शख्स का पूरा ब्योरा, मास्टरमाइंड कौन

Jamia में फायरिंग की पूरा घटना, Firing करने वाले शख्स का पूरा ब्योरा, मास्टरमाइंड कौन

जरा महात्मा गांधी को याद कर लेते हैं. अहिंसा को हथियार बनाकर देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी की 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है, पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सभी ने उन्हें याद किया.लेकिन...लेकिन एक खबर जो 30 जनवरी को ही आई. उसने दिल्ली ही नहीं देश को एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम किस रास्ते पर हैं. दिल्ली के जामिया इलाके नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. उसी जामिया में एक शख्स आज बंदूक लहराते हुए घुस आया. जय श्री राम के नारे लगाए और गोली चला दी इस हमले में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का एक छात्र जख्मी हो गया. गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. जो लोग वहां मौजूद थे वो बताते हैं कि "गोली चलाने वाले ने साफ साफ चीख कर कहा, 'लो ले तुम अब आजादी' इसके बाद उसने गोली चला दी.


User: Quint Hindi

Views: 1

Uploaded: 2020-01-30

Duration: 04:23

Your Page Title