मंदसौर- परिवहन विभाग का सुस्त रवैया, बस चालक कर रहे मनमानी

मंदसौर- परिवहन विभाग का सुस्त रवैया, बस चालक कर रहे मनमानी

pमंदसौर में परिवहन विभाग के सुस्त रवैए के कारण बस चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। शामगढ़ से मंदसौर चलने वाली संतोष बस में 80 के लगभग सवारियों को बैठाया जा रहा है। यहां तक कि बस की छत पर भी सवारी बैठती हैं। क्योकिं बस चालक को प्रशासन का डर नहीं है और यात्रियों से मोटा किराया वसूलकर अपनी जेब भरने में व्यस्त है। वहीं ड्राइवर की इस लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों की जान भी जा सकती है। प्रशासन को चाहिए कि वो इसपर ध्यान दे।p br p p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2020-01-31

Duration: 00:11

Your Page Title