Budget 2020/ आम आदमी को टैक्स से राहत : आशुतोष विश्नोई

Budget 2020/ आम आदमी को टैक्स से राहत : आशुतोष विश्नोई

एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट पेश कर किया।नौकरी पेशा या मध्यम आय वर्ग के लोगों को बजट 2020 से सबसे ज्यादा उम्मीद इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाने को लेकर थी। नईआयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नई व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा।ढाई लाख रुपये तक की आय करमुक्त बनी रहेगी। ढाई लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से आयकर लागू होगा, लेकिन छूट के बाद पांच लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगेगा। नई आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नई व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा। यानी यह बदलावशर्तों के साथ है। इसके लिए आपको निवेश पर मिलने वाले छूट का लाभ छोड़ना होगा। अगर आप निवेश में छूट लेते हैं, तो टैक्स की पुरानी दर ही मान्य होगी। यानी 15 लाख रुपये सलाना कमाने वाले को करीब 78 हजार रुपये का फायदा संभावित है।


User: MoneyBhaskar

Views: 537

Uploaded: 2020-02-01

Duration: 03:51

Your Page Title