Budget 2020: New Tax Slab से लेकर नई Bank भर्ती प्रक्रिया तक, बजट का निचोड़

Budget 2020: New Tax Slab से लेकर नई Bank भर्ती प्रक्रिया तक, बजट का निचोड़

#Budget2020 पेश होने के बाद ही #ShareMarket ने बुरे संकेत दिए हैं. सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट टूटा है. हांलाकि सरकार ने डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटाने का फैसला किया है. सरकार ने इस बजट में स्टार्टअप, MSME सेक्टर के लिए भी कुछ राहत दी है. सरकार ने डिसइन्वेस्टमेंट के मोर्चे पर भी बजट में बड़ा ऐलान किया है. सरकार LIC को डिसइन्वेस्ट करेगी और उसे शेयर बाजार पर भी लिस्ट कराएगी. सरकार ने IDBI बैंक को भी लिस्ट कराने का फैसला बजट में किया है.


User: Quint Hindi

Views: 574

Uploaded: 2020-02-01

Duration: 03:49