Honey Trap : बंटी-बबली बनकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

Honey Trap : बंटी-बबली बनकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

dausa-property-dealer-honeytrap-case-kiran-bairwa-and-ashu-bairwa-arrestedbr br दौसा। राजस्थान के दौसा में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इसमें एक युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए। मामला तब उजागर हुआ जब तंग आकर पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।br br 28 जनवरी को दौसा एसपी से की शिकायत br br दौसा कोतवाली थानाधिकारी श्रीराम ने बताया कि रामनगर कॉलोनी दौसा के विश्राम बैरवा ने 28 जनवरी को दौसा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक परिवाद पेश किया। परिवाद में विश्राम ने आशु बैरवा और एक युवती पर आरोप लगाया कि उन्होंने परिवादी को रेप के झूठे मामले की धमकी देकर उससे डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 6

Uploaded: 2020-02-03

Duration: 02:35

Your Page Title