कानपुर: बीच शहर में नासूर बनी रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने की मांग

कानपुर: बीच शहर में नासूर बनी रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने की मांग

pकानपुर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में महानगर की एक ज्वलंत समस्या व जाम का मुख्य कारण बनी मंधना से अनवरगंज रेलवे लाइन हटाकर पनकी की ओर स्थानांतरित करने के संबंध में व्यापारियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए लोगों का कहना है कि, पिछले 10 सालों से इस ट्रैक की शिफ्टिंग की बात कर रहे है। मंधना के करीब आईआईटी से मेट्रो की घोषणा होने के बाद इस रास्ते पर आने जाने का एक विकल्प होने के कारण इस रेलवे लाइन के हटने से सभी रेलवे क्रॉसिंग भी समाप्त हो जाएंगी। जिससे गुमटी 80 फिट रोड जरीब चौकी रावतपुर चौराहा और कल्याणपुर सहित इसके आसपास के प्रभावित मजारों के व्यापारियों को विकराल जाम से निजात मिलेगी। p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-02-06

Duration: 04:13

Your Page Title