अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका

अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका

meteorite-ufo-astronomical-event-in-alwar-rajasthan-indiabr br अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार तड़के खगोलीय घटना सामने आई है, जिससे सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं और घटना पूरे अलवर जिले में चर्चा का विषय बनी है।br br घटना अलवर जिले के शाहजहांपुर के फौलादपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे हुई है। अचानक आकाश से रॉकेट नुमा कोई वस्तु धरती की ओर आती दिखी। इस दौरान पूरा क्षेत्र तेज रोशनी से जगमग हो उठा। ऐसा लगा कि जैसे तड़के ही दोपहर हो गई हो।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 51

Uploaded: 2020-02-12

Duration: 01:40

Your Page Title