देवास: देखिए कैसे तारो में उलझकर हुई तेंदुए की मौत

देवास: देखिए कैसे तारो में उलझकर हुई तेंदुए की मौत

pदेवास में तेंदुओं की मौत का सिलसिला जारी है। बीते दो माह में दो तेंदुओं की मौत के बाद रविवार को फिर एक तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग को 15 फरवरी को सूचना मिली थी कि तालोद कक्ष क्रमांक 54 के समीप खेत के पास वन क्षेत्र में सागोन के टूटे तार थे, जिसमे एक मादा तेंदुआ फंस गया था। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम कर तेंदुए के शव का दाह संस्कार किया गया।p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2020-02-16

Duration: 00:09

Your Page Title